नव वर्ष सभी का मंगलमय हो

*🚩🚩🕉️🌹🌹अंतर्राष्ट्रीय नववर्ष की शुभकामनाएं🌹🌹 🕉️🚩🚩*

नव वर्ष सभी का मंगलमय हो

नूतन वर्ष, लाए हर्ष, हो सबका उत्कर्ष ।
जीवन उपवन रहे सुहावन , हो ना अमर्ष ।
सुरभित सद्ज्ञान से संचारित सदा संसार रहे ।
अलौकिक अनुपम आनन्द से जीवन सराबोर रहे।
हर प्रात दोपहरी संध्या निशा सदा सभी की जय हो ।
ईश हरे हर कष्ट सदा नव वर्ष सभी का मंगलमय हो ।

सुखी सुंदर सुदृढ़ सकल संसार रहे ।
हर दिन नव खुशियों का त्यौहार रहे ।
हो पावन मन , मुख पर मधुर मुस्कान रहे ।
हमें अपना मान रहे मानवता का नित ध्यान रहे ।
परोपकारमय जीवन हो , सब सदा यहाँ अनामय हो ।
विश्व बन्धुत्त्व बयार बहे , नव वर्ष सभी का मंगलमय हो ।

हो सत्य,शान्ति,सदाचारमय सुन्दर जीवन ।
खिलें कल्याणमय कुसुम से जीवन उपवन ।
राष्ट्र उन्नति करें सदा , निजता का अभिमान रहे ।
नित प्रेम पीयूष रसधार बहे , सुखी सकल संसार रहे ।
आजाद अकेला रहे न कोई , सब प्रेम पाश आनंदमय हो ।
बीते साल का वंदन जय हो , नव वर्ष सभी का मंगलमय हो ।

      
      ✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले

Comments